राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ”जगदीप धनखड़ को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
Congratulations to Jagdeep Dhankhar on being elected the Vice President of India. The nation will benefit from your long and rich experience of public life. My best wishes for a productive and successful tenure.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2022
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi, BJP chief JP Nadda & Vice-President elect Jagdeep Dhankhar engage in a conversation, as PM Modi leaves from the residence of Dhankhar after congratulating him on being elected the Vice President of India pic.twitter.com/1DnEhvbh7S
— ANI (@ANI) August 6, 2022
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि- देश को उनके अनुभव, विधि विशेषज्ञता से फायदा होगा.
BJP leaders including BJP National President JP Nadda, Union Minister Piyush Goyal, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi among others, meet with Vice President-elect Jagdeep Dhankhar at his residence in Delhi pic.twitter.com/IhVz5tc0kx
— ANI (@ANI) August 6, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उप राष्ट्रपति धनखड़ के निवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी. ओम बिरला ने ट्वीट किया- जगदीप धनखड़ जी को भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई. उनका दीर्घ सार्वजनिक जीवन सदैव आम जनता के कल्याण के प्रति समर्पित रहा है. राजस्थान के छोटे से गांव ‘किठाना’ के एक किसान-पुत्र की देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद तक की यात्रा प्रेरणादायी है.
Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh reach the residence of newly elected Vice-President Jagdeep Dhankhar in Delhi pic.twitter.com/XuXZl7AlYv
— ANI (@ANI) August 6, 2022
अमित शाह ने कहा कि, किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जगदीप धनखड़ के उपा राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा कि, मैं बहुत खुश हूं, उन्हें बधाई. यह एक निर्णायक और प्रभावशाली जीत थी. वे एक प्रख्यात वकील और किसान हैं. यह एक दुर्लभ संयोजन है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने एक संदेश में कहा है कि, श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.
Congratulations to Shri Jagdeep Dhankhar ji on being elected as the 14th Vice-President of India.
Thank you to Smt @alva_margaret ji for representing the spirit of the joint Opposition with grace and dignity.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ”जगदीप धनखड़ जी को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई. श्रीमती मार्गरेट अल्वा जी को संयुक्त विपक्ष की भावना का अनुग्रह और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद.”
जगदीप धनखड़, भैरोंसिंह शेखावत के बाद उप राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए राजस्थान के दूसरे नेता हैं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के निवासी धनखड़ (71) देश के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति होंगे. धनखड़ के निर्वाचन के बाद अब संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की अध्यक्षता राजस्थान के नेता करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजस्थान से हैं. वे राज्य के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धनखड़ को शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने ट्वीट में कहा ‘‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. श्री धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत जी के बाद दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैं, इस बात की राजस्थान वासियों को प्रसन्नता है.”
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा‘‘ किसान पुत्र, शेखावाटी की शान एवं कुशल विधिवेत्ता जगदीप धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप उपराष्ट्रपति पद की गरिमा एवं सम्मान को सर्वोच्च रखते हुए राष्ट्रसेवा में अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.”