
नई दिल्ली :
देश में चौथी तिमाही की विकास दर का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.1 फीसदी रही है. जबकि पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो यह 8.7 फीसदी रही है. देश में लगातार चौथे साल अच्छे मानसून के संकेतों के बीच ये विकास दर शुभ संकेत हैं. हालांकि कोरोना के दो साल में अर्थव्यवस्था के बाद औद्योगिक विकास की रफ्तार दोबारा पटरी पर लौट रही है.
यह भी पढ़ें
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 2021-22 के चौथे क्वार्टर में भारतीय इकोनॉमी ने 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की इसके फलस्वरूप वार्षिक वृद्धि दर (annual growth rate) 8.7 फीसदी तक पहुंच गई है. हालांकि जनवरी से मार्च की अवधि में वृद्धि दर अक्टूबर से दिसंबर के 2021-22 के पूर्ववर्ती क्वार्टर के 5.4 फीसदी की तुलना में धीमी रही.