
NEET 2022: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #PostponeNEETUG
नई दिल्ली:
NEET 2022: नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है, इसी बीच मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देने वाले हजारों छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से ये छात्र ‘पोस्टपोन नीट यूजी’ अभियान चला रहे हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन (online application) भी शुरू किया है. इस ऑनलाइन आवेदन पर अब तक 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने साइन भी किया है. दरअसल ये छात्र नीट को स्थगित करने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट भी बहुत नजदीक है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी, जेईई मेन और दूसरी कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी इस बीच होने वाली हैं. ऐसे में छात्रों को उन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिल रहा है. छात्रों का कहना है कि नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग मार्च 2022 में समाप्त हुई है और अब 17 जुलाई को इसके लिए परीक्षा होनी है.
यह भी पढ़ें
छात्रों का कहना है कि हम महज तीन महीने में पाठ्यक्रम को कैसे दोहराएंगे. लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के देने से हमपर क्या दबाव और तनाव पड़ेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी दो दिन पहले ही सीयूईटी-यूजी तिथियों का ऐलान किया है. सीयूईटी-यूजी के पहले सेशन का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा.