
सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में देहरादून में 6 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.
नई दिल्ली:
Sidhu Moose Wala Murder: गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में मदद करने वाले उत्तराखंड के देहरादून में पकड़े गए हैं. पंजाब पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई है. पकड़े गए लोगों में से एक के हत्या में शामिल होने की आशंका है. पंजाब पुलिस इनके पीछे थी. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की मदद लेकर उन्हें पकड़ा गया. पकड़े गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं, इन्हें देहरादून के नया गांव चौकी पर पकड़ा गया. पंजाब पुलिस कुल 6 लोगों को लेकर रवाना हुई है. इन सभी को हिरासत में लिया गया है.